ADD

कोरोना वायरस की तीसरी लहर कितनी खतरनाक ?

कोरोना वायरस की तीसरी लहर :-



 हमारा देश अभी कोरोना महामारी के दूसरे लहर झेल कर खड़ा हुआ भी नहीं की तीसरी लहर की संका हमारे सामने चुनती बन खड़ा हो रहा। कोरोना की तीसरी लहर हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी सवाल यह  है की ये तीसरा लहर हमारे देश में कब आएगी  और हम इसके सामना करने को कितना तैयार है और ये कितना खतरनाक होगी ?


 आज आप अगर राजधानी दिल्ली को देखे थो 18 जुलाई को वहाँ पर covid 19 से एक भी जान नहीं गयी है। यह लगभग 4 माह बाद देखने को मिली जब दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई। इससे पहले 2 मार्च 2021 को देखने को मिला था। मार्च 2 के ठीक एक महीने बाद अप्रैल के पहले सप्ताह से दिल्ली समेत पुरे देश में कोरोना का हाहाकार मच गया था। जहाँ  पुर देश मार्च 2021 में कोरोना के पहले लहर के जाने का जश्न मन रहा था वही दुसरी ओर  कोरोना की दुसरी लहर कहर ढाने को तैयारी में था।  


 कोरोना की दूसरी लहर इतना जायदा घातक इसलिए हुआ क्योकि  लोगो  ने मास्क पहनना छोड़ दिए , जगह जगह भीड़ जमा करने  लगा। सभी ने मान लिया की कोरोना ख़त्म हो गया। लोग कोरोना ख़त्म होने का जश्न मनाने लगे, सभी चीजो का पालन करना बंद कर दिए जिस कारण कोरोना का दुसरी लहर इतना ज़्यदा घटक साबित हुए। दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज़्यदातर राज्यों में covid काबू  नजर आ रहा था। ठीक आज जैसी स्थिति है आज हमारे देश में कोरोना की स्थिति सुधर रही है। फिर से कही कोई गलती न कर बैठे हमलोग जिससे कोरोना वायरस को फैलने का मौका मिल सके। इस बार फिर से वही गलती नहीं दोहराना है। इस बार हमे सरे नियमो का सही सही पालन करेंगे।  नहीं तो इस बार बहुत बड़ी खामयाजा भुगतनी पड़ सकती है हमलोगो को। 


देश में कम होती एक्टिव केश के कारण तीसरी लहर की आहट सुनाई नहीं दे रही लेकिन कुछ राज्यों में बहुत चिंताजनक मामले सामने आ रहे है। एक्सपर्ट्स की राय है की भारत में 100 %कोरोना की तीसरी लहर आएगी कुछ विशेषज्ञों का मन्ना है की ये लहर भारत में अगस्त या सितम्बर में आ सकती है तो कुछ विशेषज्ञो  मन्ना है की ऑक्टोबर  या नवंबर में आ सकती है तो कुछ ने दिसंबर या फेबररी में कहा। पर आएगी जरूर भारत में तीसरी लहर। जून के आखरी सप्ताह में सेंट्रल covid -19 काम करने वाले समुह के चीफ डॉ.एन. के अरोड़ा ने कहा की कोरोना की तीसरी लहर देश में दिसंबर तक आ सकती है। उन्होंने यह बात ICMR की एक स्टडी के आधार पर कहा था। 

तीसरी लहर का कहर :-



इंग्लैंड में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। अभी दुसरा लहर के केश आना ख़तम भी नहीं हुआ था की तीसरी लहर के नए मामले सामने आना सुरु हो गया। जहां अभी इंग्लैंड में कोरोना की दुसरी लहर की केश हर रोज 40000 से 50000 आ रही थी। वही दूसरी ओर अब कोरोना के तीसरी लहर का भी केश आना सुरु हो गयी है। अभी इंग्लैंड में शुरुवात से ही कोरोना के तीसरी लहर 30000 से 35000 केश हररोज आ रही है। 
जहाँ हमारे पडोसी मुल्क बांग्लादेश में 8 से 10 हज़ार कैश हररोज सामने आ रहे थे वही अब 13 से 15 हजार कैश हररोज सामने आ रहे है। इससे पता चल रहा है की कोरोना की तीसरी लहर कितनी खतरनाक होगी। 

सबसे महत्वपूर्ण बात 

सभी विशेषज्ञो और खोजकर्ताओं का मन्ना है की तीसरी लहर आएगी और ये लहर पहली और दूसरी लहर से बहुत खतरनाक होगी। यह लहर डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से आएगी ,जिसका पहला मामला महाराष्ट्र में मिला था। हेल्थ मिनिस्ट्री में जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के मुताबिक जब वायरस में म्यूटेशन  होता है। तब उसकी जीवन जीवन शक्ति बढ़ जाती है। ऐसे में सावधानी बहुत जरुरी है जैसे मास्क पहनना और दो गज की दुरी बहुत जरुरी है वायरस से बचने के लिए। 

तीसरी लहर बच्चो के लिए कितना खतरनाक  है ?

सीरो सर्वे के अनुसार डॉ. गुलेरिया ने कहा था भारत में 50% बच्चो पे पायी गयी एंटीबाडीज को लेकर कहा था दूसरी लहर बच्चो को बहुत प्रभावित करेगी क्योकि वो अतिसवेदनशील है और बच्चो के लिए अभी तक कोई वैक्सीन भी नहीं आया है। जिसकारण से बच्चो में संक्रमण का मामला बढ़ सकता है। पर सीरो सर्वे का यह बात गलत साबित हो गया। बच्चे संक्रमण के शिकार हुए पर उन्हें हल्का संक्रमण हुआ जिससे वो जल्दी ही ठीक हो जा रहे थे। 


डॉ. गुलेरिया बता रहे थे जब बच्चे  में एंटीबाडीज देखा गया तो उनके शरीर में 60% था।  उन्होंने बताया की जब बच्चे टिकाकरण के लिए आये थे तो  हमने उनलोगो का सर्वेक्षण करवाया तो पाया 50% से अधिक बच्चो में एंटीबाडीज थे। इसलिए पहले और दूसरी लहर में बच्चे कम संक्रमित हुए। अगर संक्रमित होते भी थे तो वो जल्दी ठीक हो जा रहे थे। डॉ. गुलेरिया ने कहा आने वाली तीसरी लहर बच्चो को ज्यदा हानि नहीं पंहुचा पायेगी। 

Post a Comment

0 Comments