ADD

झारखण्ड के राज्य सरकर ने स्कूल कॉलेज खोलने की दी मंजूरी ......



सरकार  ने झारखण्ड में कम हो रहे कोरोना मामलो को देखते हुए अब लॉकडाउन को नरम करने का एलान किया। राज्य खोलने के एलान करते हुए कहा अब स्कूल और कॉलेज को भी खोलने का फैसला लिया गया है। सरकार ने तजा गाइडलाइंस तैयार करते हुए कहा 1 अगस्त से राज्य में स्कूल-कॉलेज खोले जायेंगे। 
राज्य सरकार दुवारा जारी किये गये नये  गाइडलाइंस के अनुसार, अब राज्य में 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल खोले जायेंगे। राज्य सरकार ने कहा पहले अभिभावकों की अनुमति लेना जरुरी होगा और स्कूल को  4 घंटा ही खोलने का अनुमति रहेगा। उन्होंने ऑनलाइन क्लास को जारी रखने के लिए कहा है। राज्य सरकार ने कॉलेज को भी 4 घंटे खोलने की अनुमति दी और कॉलेज में कहा UG और PG की अंतिम साल की पढाई होगी। राज्य सरकार ने एक नियम भी लागु किया स्टूडेंट्स के लिए उन्होंने कहा स्टूडेंट्स को कम से कम एक टिका लगा हुआ होना जरुरी होगा। 

नए गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा 

  • सभी जिलों में रात को 8 बजे तक सारी दुकाने खुली रहेगी। 
  • रेस्टुरेंट और बार को देर रात 10 बजे तक खुले रखने का आदेश दिया। 
  • सभी सरकारी और निजी कार्यालय 100%  मानव संसाधन के साथ खुली रहेगी।  
  • सिनेमा हॉल, बार मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां 50% के साथ खुल सकेगी। 
  • CLUB भी खुल सकेंगे 
  • सभी स्कूल और कॉलेज में सभी टीचर और गैर शैक्षणिक लोग उपस्थित रहेंगे। 
  • ITI  / कौशल विकास केंद्र / पॉलिटेक्निक खुल सकेंगे। 
  • कोचिंग सेण्टर 18 वर्ष से अधिक के स्टूडेंट्स के लिए सेण्टर खुल सकेगी। 
  • आंगन वाणी केंद्र बंद रहेंगे और लाभुवोको को उनकी खाद की सामान उनके घर पंहुचा दिए जायेंगे। 
  • OPEN जगहों पर 100 से अधिक लोगो का जमा होने पर प्रतिबन्ध रहेगा। वही बंद जागहो  पर 50% या  अधिक  अधिक 100 लोग जमा सकेंगे। 
और राज्य सरकार ने ये भी कहा की खुले शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट्स और टीचर्स और दूसरे कर्मचारियों का समय-समय में कोरोना जाँच किया जायेगा। 





अगर आपको मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो मेरी साइट से जुड़े रहे- yoo-neeknews.blogspot.com

Post a Comment

0 Comments