ADD

आईपीएल-14 के कुछ बचे हुए मैचों के नियमो में हुए बदलाव , BCCI ने लिया फैसला -

 



आईपीएल सीजन-14 को कोरोना के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था , क्योकि कुछ खिलाडी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे इस कारण से आईपीएल-14 सत्र को बीच में रोकना पड़ा था। अब BCCI ने आईपीएल के मैच सितम्बर से ओक्टोबर के बीच तक आयोजित करने का निर्णय लिया। आईपीएल के बचे हुए मैच BCCI ने सुरक्षा और स्वास्थ के लिए नया प्रोटोकॉल जारी किया है। BCCI ने निर्णय लिया है अगर बॉल स्टैंड या स्टेडियम के बाहर जाता है तो उसे बदला जायेगा। बाहर से लाया हुआ गेंद को पहले सेनेटाइज़ किया जायेगा फिर उसे लाइब्रेरी में रखा जायेगा। स्टैंड या स्टेडियम से बाहर से लायी हुई  गेंद को फोर्थ अंपायर लाइब्रेरी में रखा गेंद से उसे बदलेगा। पुरानी गेंद को जब स्टेडियम या स्टैंड  से वापस लाया जाएगा तो उस बॉल को पहले अल्कोहोल युक्त विप्स या युवी सी से सेनेटाइज़ किया जायेगा और उसे लाइब्रेरी में रख दिया जायेगा। 

BCCI कोई झोकीम नहीं लेना चाहती - BCCI ने बताया है की क्रिकेट गेंद को लेकर जो रिसर्च किया गया , उसके मुताबिक गेंद से कोरोना वायरस होने की संभावना बहुत कम है।  BCCI इस बार ऐसा कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है जिससे कोई परेशानी का सामना करना पड़े या खेल को फिर से बीच में रोकना पड़े। आईपीएल को बीच में इसलिए रोकना पड़ा था क्योकि कुछ खिलाड़ी वायरस से संक्रमित पाए गए थे। बोर्ड का स्टेडियम में फैंस को लाने की अभी चर्चा चल रही है। लेकिन फैंस स्टेडियम के ऊपर टियर में ही बैठेगी। BCCI ने साफ-साफ कह दिया की वाशरूम के अलावा कही ओर थूकना सख्त मना रहेगा। 

6 दिन का आइसोलेशन -  खिलाड़ियों और स्टाफ को 6 दिन के आइसोलेशन से गुजरना पड़ेगा। BCCI ने कहा बायो बबल में आने से पहले उनको तीसरी टेस्ट नेगिटिव आना जरुरी है। उन्होंने कहा इंग्लैंड में खेल रहे भारतीय खलाड़ी को UAE में क्वैरेन्टाइन से नहीं गुजरना होगा। परन्तु उन खिलाडियों को बबल टू बबल ट्रांसफर के नयमो को पूरा करना होगा। जबकि साउथ अफ्रीका का श्री लंका दौरा और CPL(कैरेबियन प्रेमियर लीग)  से आने वाले खिलाडी, टीम सपोर्ट स्टाफ,कमेंटेटर, ब्रॉडकास्ट क्रू बायो सिक्योर के वातावरण में रहेंगे और टीम होटल से सीधे हवाई जहाज में बैठेगी। एयरपोर्ट पर उन्हें इमिग्रेशन और अन्य चीजों से छूट मिल जाऐगी। 


IPL 2 PHASE SCHEDULE 

VISIT my website:- www.yoo-neeknews.blogspot.com






Post a Comment

0 Comments