ADD

INDIA VS ENGLAND: इंग्लैंड दौरा से पहले भारतीय टीम के लिए आयी बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल पहला टेस्ट मैच से हुए बाहर





भारत और इंग्लैंड के बिच 4 अगस्त से प्रारभ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की श्रखला शुरू होने से पहले, भारत के लिए आयी बुरी खबर। भारत के सलामी बैट्समैन मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए है। चोट के कारण वो टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। आपको जानकारी दे दे की अभ्यास के दौरान मोहम्मद सिराज के गेंद में चोटिल हो गए। मोहम्मद सिराज जब मयंक अग्रवाल को अभ्यास करवा रहे थे तो सिराज की एक शॉट गेंद मयंक के सिर पर लगी जिससे वो चोटिल हो गए। कुछ समय के लिए ठीक थे मयंक जब वो हेलमेट खोले तो थोड़ा उनको तकलीफ महसूस हो रहा था , ज्यदा गंभीर चोट नहीं है अभी वो ठीक है। अभी उनको मेडिकल निगरानी में रखा गया है। मयंक अग्रवाल को अभी 'कनक्शन' जांच से गुजरना पड़ेगा। उनके जगह में पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल को आजमाया जा सकता है। राहुल ने ज्यादातर टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाजी की है, उनको अनुभव है। एक और विकल्प है बंगाल के अभिन्यु ईश्वर। 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञापन में कहा , की सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सोमवार को नॉटिघम के ट्रेंट ब्रिज में भारीतय टीम के नेट सेशन के दौरान बैटिंग करते समय उनके हेलमेट में बॉल लगने से वो चोटिल हो गए। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा उनका आकलन किया और उनकी कनेक्शन जाँच की गयी। उन्होंने बताय की , मयंक में कनेक्शन के लक्षण दिखे, इस घटना के बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। बीसीसीआई  ने बताया की उनकी हालत अभी स्थिर है और वो अभी चिकित्सकों के निगरानी में है। 



खेल से जुड़े खबर के लिए हमारे साथ बने रहे।   IPL शेडूल -









 

Post a Comment

0 Comments