ADD

हरयाणवी छोरियां छोरों से कम हैं की , कोमल ने देश को दिलाया गोल्ड। ...

हमारी देश की लड़कियां लडको से काम नहीं है आज हरियाणा के कोमल ने देश को तीसरा गोल्ड दिलायी -



पानीपत : हरियाणा जो एक पहलवानो की धरती के नाम से मशहूर है यहाँ की एक बेटी ने हमारे देश -प्रदेश का नाम पुरे विश्व में फिर से लहरा दिया है। हमारे देश को पिछले दो दिनों में हरियाणा की लड़कियों ने देश को दो गोल्ड मैडल दिलाए है। 
इससे पहले जिंद की प्रिय और रोहतक की तनु के बाद अब पानीपत के पट्टी कल्याणी गांव की कोमल ने कैडेट वल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में अजरबैजान की पहलवान को 7-2 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम की है। ये मुकाबले जीत कर हमारे देश को गोल्ड मैडल दिलाया बेटियों  की इस उपलब्धियों से देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। कोमल की इस कामयाबी के बाद उनके घर और मोहल्ले में खुशी का माहोल है और एक दूसरे को मिठाईया बाट रही है। 
कोमल की माँ ने पुरे देश को एक सन्देश दी की हमारी बेटी की अभी सुरवात है आगे वो देश को ओर भी गोल्ड मैडल जीतकर देगी । उन्होंने बेटा और बेटियों के बिच भेद मिटने को कहा। उन्होंने कहा हमारे देश की बेटियां बेटों से काम नहीं है और भगवन हर किसी को ऐसी बेटी दे। 



Post a Comment

0 Comments