TOKYO ओलंपिक्स बीते दिन रविवार को एक अध्भुत नजारा देखने को मिला ऊंची कूद में गोल्ड मैडल दो खिलाड़ियों ने आपस में बाट लिया
TOKYO में चल रहे ओलंपिक्स खेलो के दौरान 1 अगस्त 2021 को ट्रेक एंड फील्ड इवेंट के समय एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। पुरुषो के ऊँची कूद के मुकाबले के दौरान कतर के मुताज इसा बरशिम और इटली के गियानमार्को टेम्बरी ने गोल्ड मेडल बाट लिए। इस मैच के दौरान दोनों बराबरी पर छूटे थे। जब दोनों के सामने जम्प ऑफ़ का प्रस्ताव रखा तो बरशिम ने गोल्ड मेडल दोनों में बाटने की बात कही। मंजूरी मिलने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने मेडल को शेयर किया। मेडल शेयर करने के दोनों खिलाड़ी इमोशनल हो गए और गले मिलकर दोनों जश्न मनाने लगे।
ऊंची कूद के फाइनल में 30 वर्ष के बरशिम और 29 वर्ष के टेम्बरी ने 2.37 मीटर कूद के साथ मुकाबला खत्म किया। दोनों ने 2.39 मीटर ऊंची कूद करने का प्रयास किया पर दोनों नाकाम रहे थे। 2.39 की ऊंची कूद पर इससे पहले दोनों ने तीन तीन बार कोशिश की पर तीनो बार अशफल रहे। जब ओलिंपिक ऑफिसियल ने दोनों को जम्प ऑफ़ के बारे में बताया की जो इसमे जीतेगा वो मेडल ले जायेगा। उसी समय बरशिम ने ओलंपिक्स ऑफिसियल से पूछ लिया मेडल दोनों को मिल सकता है तो अधिकारी ने कहा हाँ मिल सकता है। अधिकारी के हाँ कहने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने गले मिले और तय कर लिया की मेडल शेयर होगा।
इटली के टेम्बर के लिए यह निर्णय फादेमंद रहा क्योकि 2016 के रियो ओलंपिक्स से पहले उनके एड़ी टूट गयी थी। टेम्बर ने बताया की में चोट के बाद वापसी करना चाहता था। गोल्ड जितना मेरा सपना था ओलंपिक्स में जो आज पूरा हो गया। 2016 रियो ओलंपिक्स के ठीक शुरू होने से पहले मुझे बताया गया की आप इसमें भाग नहीं ले सकते जिस कारण मेरा यह सफर लम्बा रहा।
बरशिम ने इंटरव्यू में बताया मेने टेम्बर को देखा और उसने भी मुझे देखा और बस आँखों ही आँखों के इसारे में हम एक दूसरे को समझ लिये की आगे मुकाबले की जरुरत नहीं है। टेम्बर मेरे बहुत ही करीबी दोस्त है। हम दोनों साथ खेलते है। यह एक सपने जैसा है। बरशिम ने कहा यही खेल भावना है। बरशिम ने 2012 लंदन खेलो में काश्य जीता था जो बाद में यह मेडल चांदी में बदल गया था। उसके बाद रियो ओलंपिक्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने वर्ष 2017 और 2019 में दो बार लगातार विश्व चैम्पियनशिप जीत चूका है।
इससे पहले इस तरह का अध्भुत दृश्य 2016 रियो ओलंपिक्स में देखा गया था दो महिलाओ के दौरान 100 मीटर फ्री स्टाइलिंग स्विमिंग में अमेरिका की सिमोन मेन्युअल और कनाडा की पेनी ओलेकसियाक के द्वारा इन दोनों ने भी गोल्ड मेडल शेयर की थी। इन दोनों ने ओलंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए 52.90 सेकंड का समय लिया था।
ओलंपिक्स के तजा खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे www.yoo-neeknews.blogspot.com
0 Comments