ADD

10 अगस्त 2021 के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर-In Hindi

 



हाल ही में संविधान का कौन सा संशोधन बिल पेश किया गया है ?

उत्तर: 127वां - हल ही में लोकसभा में संविधान का 127वां संशोधन बिल पेश किया गया है। इस संशोधन के लोकसभा  राज्यसभा में पास होने के बाद राज्य को ये अधिकार मिल जायगा की वो OBC को लिस्ट में अपनी मर्जी से जातियों की लिस्टिंग क्र सकें। अब लोकसभा के बाद राज्यसभा में बिल पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति से मंजूरी मिलनी बाकि है। 


छोटे एवं बड़े पर्दे के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो  गया है ?

उत्तर: 63 वर्ष - छोटे एवं बड़े पर्दे के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम का हल ही में 63 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गया। वे पिछले वर्ष से किडनी के बीमारी से जुझ रहे थे। वे ICU में थे और उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था। अनुपम श्याम उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे उन्होंने अपना करियर की शुरुवात साल 1993 में किया था। 


प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 अगस्त को किस राज्य में उज्ज्वला योजना 2.0 लॉन्च करेंगे?

उत्तर: उत्तर प्रदेश - प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नए LPG कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला 2.0 लॉन्च करेंगे। इस योजना के लाभार्थियों को बिना किसी डिपॉजिट फीस के LPG कनेक्शन मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरुरत नहीं होगी। 


10 अगस्त को पुरे दुनिया में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर: इंटरनेशनल बायोडीजल दिवस - 10 अगस्त को पुरे दुनिया में इंटरनेशनल बायोडीजल दिवस मनाया जाता है। इसे विश्व ईंधन दिवस भी कहा जाता है। इस दिवस का उद्देश्य परंपरागत जीवाश्म ईंधन के एक विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधन के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। 


हल ही में किसने दिल्ली में कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए GRAP को लागू करने का आदेश जारी किया है ?

उत्तर: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण - दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हाल ही में दिल्ली कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए GRAP (Graded Response Action Plan)  करने का आदेश जारी किया है। जिसे राज्य स्तरीय जानकार समिति द्वारा तैयार किया गया था। 


दिल्ली के रोहणी में कौन सी पशु DNA प्रयोगशाला स्थापित की गयी है ?

उत्तर: पहली - दिल्ली के रोहिणी में पहली पशु DNA प्रयोगशाला स्थापित की गयी है। इससे पहले जानवरों के सैंपल परीक्षण के परिणाम के लिए जानवरों के DNA परीक्षण सुविधाओं के साथ दूसरे राज्यों में भेजे जाते थे। इस पशु DNA प्रयोगशाला का उपयोग गोहत्या , जानवरों के अवैध व्यापार और ऐसे अन्य पशु-संबंधी मामलो के समय पर निपटान के लिए किया जायगा। 


भारत ने जल्द ही सुई-मुक्त कौन सी कोविड-19 वैक्सीन मंजूरी देने की घोषणा की है ?

उत्तर: ZyCoV-D - भारत ने जल्दी ही सुईमुक्त ZyCoV-D कोविड-19 वैक्सीन मंजूरी देने की घोषणा की है। जिसे दवा कंपनी जायडस कैडिला ने बनाया है। वर्तमान सरकार ने कोविड-19  ५ टीकों को अधिकृत किया है। जिसमे कोविडशिल्ड , स्पुतनिक वी , कोवैक्सीन शामिल है। 


सिमा सड़क संगठन ने भारत आजादी के कितने वर्ष पुरे होने के उपलब्धि में "आजादी की अमृत महोतस्व" के अपने समारोह की शुरुआत की है ?

उत्तर: 75 वर्ष - सिमा सड़क संगठन ने हल ही में भारत की  75 वर्ष पुरे होने की उपलब्धि में "आजादी की अमृत महोत्सव" के अपने समारोह की शुरआत की है। इस अवसर पर BRO राष्ट्रव्यापी कल्याण और देशभक्ति गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।जिसमे 75 चिकित्सा शिविर, 75 स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान और 75 स्कूल संवाद भी शामिल है। 


श्री रामेश्वर तेली  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कौन सी ONGC हस्तशिल्प परियोजना की शुरुआत की है?

उत्तर: तीसरी - प्रट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने हाल ही में आजादी अमृत महोत्सव के तहत तीसरी ONGC हस्तशिल्प परियोजना की शुरुआत की है।  असम हथकरघा परियोजना के तहत 100 कारीगरों को प्रशिख्सगण और सहायता प्रदान की जाएगी और स्थानीय बुनकरों को लाभ और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। 

9 अगस्त कर्रेंट अफेयर्स 

हमारे साथ जुड़े रहे:- www.yoo-neeknews.blogspot.com














Post a Comment

0 Comments