ADD

23 अगस्त 2021 के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर-

 


 23 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स जो आने वाले SSC , UPSC , BANK Railway, Clerk , PO परीक्षाओ के लिए मददगार होगी।


किस राज्य  के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल कल्याण सिंह का हाल ही में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?

उत्तर प्रदेश -  उत्तर प्रदेश के पूर्व CM और राज्यपाल कल्याण सिंह का हाल ही में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे यूपी में भाजपा के पहले CM थे। उन्होंने पहली बार CM बनने के बाद मंत्रिमंडल के साथ सीधे आयोध्या में जाकर राम मंदिर बनाने की सपथ ली थी। 
 
भारत के सबसे ऊँचे हर्बल पार्क के उद्धाटन भारत के किस राज्य के चमोली जिले के माणा गांव में किया गया है ?

उत्तराखंड - उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में 11,000 फीट की उचाई पर भारत के सबसे ऊंचे हर्बल पार्क का उद्धाटन किया गया है। इसका उद्धाटन अनेक औषिधीय और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण अल्पाइन प्रजातियों के संरक्षण और इन प्रजातियों के प्रसार और आवास पारिस्थितिकी पर अनुसंधान करने  उद्देश्य से किया गया है। 

किस राज्य का राज्यपाल श्री ला गणेशन को नियुक्त किया गया है ?

मणिपुर - श्री ला गणेशन को हाल ही में मणिपुर राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने के तिथि से प्रभावी होगी। 

एनटीपीसी लिमिटेड ने किस राज्य में देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना शुरू की है ?

आंध्र प्रदेश - नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में अधिसूचित फ्लेक्सिबिलाइजेशन योजना के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में देश की सिम्हाद्रि थर्मल स्टेशन के जलाशय पर 25 मेगावाट की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना शुरू की है। यह इस योजना के तहत स्थापित की जाने वाली पहली सौर परियोजना भी है। 

कब मनाया जाता है "दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस" ?

23 अगस्त - 23 अगस्त को विश्व भर में "दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन  के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस" मनाया जाता है। यह दिवस सभी लोगो की स्मृति में दास व्यापार की त्रासदी को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। 

कितने वर्ष में हथकरघा उत्पादन को दोगुना करने के लिए एक समिति का गठन किया है भारत सरकार ने ?

3 साल - भारत सरकार ने आने वाले 3 वर्ष में हथकरघा उत्पादन को दोगुना करने और निर्यात को 4 गुना करने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया है। श्री सुनील सेठी, अध्यक्ष, भारतीय फैशन डिजाइन परिषद (FDCI) नई दिल्ली  अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया है। यह समिति गठन के दिन से 45 दिनों के भीतर समिति अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 

यूएसओएफ और टेलिकॉम कंपनी के साथ भारत के पर्वोत्तर राज्यों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा लोगो तक पहुचाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?

बीएसएनएल - यूनिवर्सल सर्विस ओब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा लोगो तक पहुंचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है। जसके तहत अगरतला कोकॉक्स बाजार  माध्यम से बांग्लादेश सबमरीन केबल कंपनी लिमिटेड के द्वारा 10 जीबीपीएस इंटरनेशनल बैंडविड्थ इंटरनेट कनेक्टिविटी को किराए पर प्राप्त किया जा सकता है। 

AK-103 राइफल खरीदने के लिए भारत और किस देश ने हाल ही में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?

रूस - भारत और रूस ने हाल ही में AK-103 राइफल खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है। इस मेगा इन्फैंट्री आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना के लिए रूस से कई AK-103 श्रखंला की असॉल्ट राइफल खरीदी जा रही है। यह AK-47 राइफल का नवीनतम और सबसे उन्नत संस्करण है। 


पहला अल्कोहल म्यूजियम गोवा का खुला। 

गोवा को हाल ही में एक संग्रहालय मिला है जो पूरी तरह से स्थानीय रूप से बनाई गई शराब को समर्पित है। प्राचीन वस्तुओं के संग्रहकर्ता, स्थानीय व्यवसायी नंदन कुडचडकर द्वारा इसे शुरू किया गया। 
कैंडोलिम के छोटे से समुद्र तट गांव में स्थित संग्रहालय "ऑल अबॉउट अल्कोहल" में काजू फनी से जुडी सैकड़ो कलाकृतियां है, जिनमे स्थानीय काजू- आधारित शराब सदियों पहले संग्रहित की गई थी। 


बेटियों के लिए ऐलान मध्य प्रदेश CM 

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की बेटियों को "लाड़ली लक्ष्मी योजना" के तहत कॉलेजों में प्रवेश करने पर बेटियों को एकमुश्त रु 20,000 दिए जाएंगे। 

लॉन्ग जम्पर शैली सिंह ने जीता सिल्वर पदक 

भारत की शैली सिंह ने वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप इवेंट का सिल्वर मेडल जीत लिया है। 17 वर्ष की शैली भारत की स्टार लॉन्ग जंपर रही। शैली सिंह इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय एथलीट बन गई है। 



हमारे साथ जुड़े रहे है ऐसी जानकारी के लिए :- www.yoo-neeknews.blogspot.com





















 


















Post a Comment

0 Comments