ADD

भारत का जबर्दरस्त परफॉरमेंस पहला टेस्ट मैच के पहला दिन में , भारत के गेंदबाजों ने अंग्रेज बल्लेबाजों के ऊपर कहर ढाया







इंग्लैंड और भारत के बिच 5 मैचों का टेस्ट सीरीज 5 अगस्त से शुरू हो गया , पहला ही दिन भारत के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया। भारत के गेंदबाजों ने अंग्रेज बल्लेबाजों को पहला इनिंग में महज 183 में ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 65.4 ओवर में दस विकेट खोकर महज 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इंग्लैंड टीम की और से सर्वाधिक रन कप्तान रुट (64) ने बनाये। भारत की ओर से गेंदबाजी में सबसे अच्छा प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह का रहा उन्होंने 20.4 ओवर डाल कर इंग्लैंड के महत्वपूर्ण 4 बल्लेबाजों को आउट किया। जिसमे सार्दुल ठाकुर को 3 , शमी और सिराज को दो-दो विकेट मिले। 
जवाब में भारत टीम पहला इनिंग बैटिंग करने आये रोहित और राहुल दोनों के बिच अच्छा पाटनर्शिप हुआ। 97 के पाटनर्शिप में भारत का पहला विकेट गिरा रोहित के रूप में रोहित महज टीम के लिए 36 रन योगदान दे सके। उसके बाद के तीन बैट्समैन पुजारा (4)रन , कॅप्टन कोहली (0)रन , और रहने बस (5)रन बनाकर रन आउट हो गए। अभी क्रिच पर केएल राहुल और पंत खेल रहे है। 
राहुल का स्कोर है 57 रन और पंत खेल रहे है 7 रन बनाकर। अभी बारिश के वजह से खेल रुका हुआ है। अभी तक भारत का स्कोर 125 पर 4 विकेट है। 
भारत अभी भी 58 रन से पीछे है। 

तजा स्कोर जानते रहने के लिए हमारे साथ बने रहे। 


Post a Comment

0 Comments