ADD

ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 का शेडयूल जारी किया, T20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान किया, ICC T20 वर्ल्ड कप Full शेडयूल




इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल द्वारा ऐलान कार्यक्रम के अनुसार, ICC मेंस वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा। पहला मुकाबला ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला जायेगा। 

ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 शेडयूल : ICC ने मेंस T20 वर्ल्ड के शेडयूल के ऐलान मंगलवार 17 अगस्त कर दिया है। अक्टूबर 17 से चालू होने वाले इस मेगा इवेंट से दो महीने पहले ICC ने T20 वर्ल्ड के कार्यक्रम की घोषणा कर दिया है। 17 अक्टूबर को पहला मैच मेजबान ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला जायेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने मेंस T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच का तारीख 14 नवंबर रखा है। 

ICC ने मेंस T20 वर्ल्ड कप का सेमीफइनल और फाइनल मचो की बात करे तो पहला सेमीफइनल मैच अब्बू धाबी 10 नवंबर को दुबई के समय अनुसार शाम को 6 बजे से खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफानल मैच की मेजबानी दुबई को दी गई है। दूसरा सेमीफानल मैच 11 नवंबर को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। दोनों सेमीफानल मैचों के लिए ICC ने रिज़र्व डे भी रखा है। 

ICC T20 मेंस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की बात करे तो ये दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में 14 नवंबर रविवार को खेला जाएगा। ICC ने 15 नवंबर को रिजर्व डे के तौर पर रखा है। 

ICC मेंस टी20 वर्ल्ड 2021 मैच शेडयूल 



IPL के मैच शेडयूल 

हमारे साथ जुड़े रहे क्रिकेट की खबर जानने के लिए :-  www.yoo-neeknews.blogspot.com









Post a Comment

0 Comments