LPG गैस सिलेंडर में कितना गैस बचा हुआ है आप इसका पता आसानी से भीगे कपडे के द्वारा पता कर सकते है। आईये जानते है ये ट्रिक्स।
अगर आपके अचानक से LPG गैस सिलेंडर में गैस खत्म हो जाये तो आप परेशान हो जाते है। गैस सिलेंडर लगये और 15 दिन बीतने के बाद आपके दिमाग में ये टेंसन आना शुरू हो जाता है की गैस कब खत्म हो जाये। यह टेंसन बना हुआ रहता है। आप उस वक़्त सोचते है की कोई उपाय होता यह पता लगाने के लिए कि गैस सिलेंडर में कितना गैस है तो नया गैस पहले से मंगवा लेता।
इसका दो उपाय है एक तो आप दो गैस सिलेंडर रख सकते है जिससे एक खत्म होगा तो दूसरा लगा सकते है इससे आपको गैस खत्म होने की टेंसन नहीं होगी और दूसरा उपाय यह है अगर आपके बजट कम है तो आप एक आसान तरीका अपना कर यह पता कर सकते है की आपके गैस सिलेंडर में कितना गैस है। यह पता लगाने का ट्रिक्स बहुत आसान है।
आप एक भीगा कपड़ा फिर उस कपड़े को अपने गैस सिलेंडर में लपेट दीजिये और उसे कुछ देर बाद खोल दीजिये। आपको यह दिखेगा की जहाँ तक गैस है वहां तक भीगा हुआ रहेगा और जहाँ तक खली है वो हिस्सा सुखा हुआ दिखेगा। यह इसलिए होता है क्योकि सिलेंडर के जो हिस्सा खाली होता है वो गर्म रहता है जो हिस्सा में गैस भरा हुआ रहता है वो ठण्ड रहता है जिसके कारण वो हिस्सा भीगा हुआ रहता है। इससे हमे पता चल जाता है कि गैस सिलेंडर में कितना गैस बचा हुआ है। जहाँ तक सुखा हुआ है आप वहाँ एक चौक से सर्किल बना लीजिये जहाँ तक गैस है। जो आपको याद रहेगा की आपके सिलेंडर में गैस कितना है आपको टेंसन नहीं लगा रहेगा की और कितना गैस है सिलेंडर में।
आपको ये जानकारी कैसी लगी हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये ताकि में आपके लिए इस प्रकार की जानकारियां लता रहूँ।
हमारे साथ जुड़े रहे :- www.yoo-neeknews.blogspot.com
0 Comments