ADD

21 अगस्त 2021 के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर-

 


 21 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स जो आने वाले SSC , UPSC , BANK Railway, Clerk , PO परीक्षाओ के लिए मददगार होगी। 

ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य के लिए अलग-अलग परियोजनाओं का उद्धाटन किया है ?

गुजरात - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वर्चुअल माध्यम से गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर के लिए अलग-अलग परियोजनाओं का उद्धाटन किया है। जिसमे सैरगाह का निर्माण, प्रदर्शनी केंद्र और पार्वती मंदिर का निर्माण शामिल है। साथ ही मंदिर के पीछे समुद्र तट पर एक किलोमीटर लम्बे समुद्र दर्शन पैदल-पथ का निर्माण किया जायेगा। 

भारत के विदेश मंत्री का नाम क्या है, जिन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिको की सुरक्षा में मदद करने  लिए "यूनाइट अवेयर " तकनीक शुरू करने की घोषणा की है ?

एस. जयशंकर -भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में न्यूयोर्क में संयुक्त राष्ट्र के चौथे मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिको की सुरक्षा में मदद करने के लिए "UNITE Aware" तकनीक शुरू करने की घोषणा की है। 

किस सागर में समुद्री अभ्यास भारतीय नौसेना और वियतनाम पीपल्स नेवी के बीच आयोजित किया गया है ?

दक्षिण चीन सागर - भारतीय नौसेना और वियतनाम पीपल्स नेवी हाल ही में दक्षिण चीन सागर में समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है जिसमे भारत की तरफ से आईएनएस रणविजय और आईएनएस कोरा ने हिस्सा लिया जबकि वियतनाम से, फ्रिगेट VPNS Ly Thai To (HQ-012) ने भाग लिया है। 


15वे वित्त आयोग  अध्यक्ष का नाम बताए जिनको हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना गया है ?

एन.के. सिंह - 15वे वित्त आयोग  अध्यक्ष एन.के. सिंह को हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्थान लिया जो 1992 से IEG के अध्यक्ष थे। उनके नाम की सिफारिश डॉ. मनमोहन सिंह ने की थी। 

कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर एशियाई विकास बैंक और भारत ने बेंगलरू मेट्रो के लिए हस्ताक्षर किए है ?

500 मिलियन डॉलर - एशियाई विकास बैंक और भारत ने हाल ही में बंगलुरु में मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है। जिसके तहत 56 किमी की दो नई मेट्रो लाइनों के निर्माण किया जायेगा। 

डिफेन्स इंडिया स्टार्टअप चैलेंज का कौन सा संस्करण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में लांच किया है ?

5 वां संस्करण - भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में DISC को इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस - डिफेंस इनोवेशन ओर्गनइजेशन के तहत डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज का 5वां संस्करण लांच किया है। जिससे आत्मनिर्भरता हासिल करने और रक्षा व एयरोस्पेस क्षेत्रों में नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

"अडवांस्ड चैफ टेक्नोलॉजी" भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट की मिसाइलों के हमले से बचाने के लिए किसने हाल ही में विकसित की है ?

डीआरडीओ - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट को मिसाइलों के हमले से बचाने के लिए एक "एडवांस्ड चैफ टेक्नोलॉजी" विकसित की है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दुश्मन की रडार-निर्देशित मिसाइलों को विचलित करने के लिए किया जाएगा। 

तीन बच्चो की निति को हाल ही में किस देश ने मंजूरी दे दी है ?

चीन - चीन ने हाल ही में तीन बच्चों की निति को मंजूरी दे दी है जिससे जोड़ों को अब तीन बच्चे पैदा करने की लजाजत मिल गई है। इस निति का उद्देश्य यह है कि तेजी से कम होती जन्म दर को रोकना है। इस निति निर्माताओं ने देश में जनसांख्यिकीय संकट से नपटने के लिए एक बच्चे की निति को जिम्मेदार ठहराया था। 


21 अगस्त 2021 : इंटरनेशनल वरिष्ठ नागरिक दिवस। 

हर वर्ष 21 अगस्त को इंटरनेशनल वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। पहली बार 1990 में 14 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी। इस दिवस को वरिष्ठ लोगो को प्रभावित करने वाले कारकों और उनके मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरुआत की गई। 

मलेशिया के नए प्रधानमंत्री बने इस्माइल साबरी याकूब। 

मलेशिया के सुल्तान ने शुक्रवार को इस्माइल साबरी याकूब को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। जिसके साथ ही देश में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहे राजनीतिक दल की फिर से वापसी हो गई। सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने कहा की इस्माइल को 114 सांसदों का बहुमत हासिल है। 



हमारे साथ जुड़े रहे ऐसी ही जानकारी के लिए :- www.yoo-neeknews.blogspot.com







Post a Comment

0 Comments