ADD

25 अगस्त 2021 के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर-

 



 25 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स जो आने वाले SSC , UPSC , BANK Railway, Clerk , PO परीक्षाओ के लिए मददगार होगी।


अफगानिस्तान से लोगो को निकालने के मिशन को भारत ने क्या नाम दिया है ?

ऑपरेशन देवी शक्ति -भारत ने अफगानिस्तान से अपने नागरिको को निकालने के मिशन को 'ऑपरेशन देवी शक्ति ' नाम दिया है। 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में किस योजना का शुभारंभ किया ?

राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन - राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) योजना के तहत 2021-22 और 2024-25 के बीच 6,00,000 करोड़ रूपये की संपत्ति का मुद्रीकरण करेगी।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नयी दिल्ली में लॉन्च किया था। 


किसे नियुक्त किया गया ऑस्ट्रेलियाई तैराकी टीम के मुख्य कोच ?

रोहन टेलर - टोक्यो ओलंपिक 2020 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद रोहन टेलर को फिर  ऑस्ट्रेलियाई तैराकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। 


मरियाप्पन क्वारंटीन में कौन भारत का ध्वजवाहक बने ?

टेक चंद - टोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020  उद्धाटन समारोह भाला फेक एथलीट टेक चंद भारत के ध्वजवाहक बने। 

किस खिलाड़ी को भारतीय अंडर-19 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया ?

मयंक रावत - भारतीय अंडर-19 खिलाड़ी मयंक रावत अच्छा खेल प्रदर्शन दिखाया उन्होंने 57 रन बनाये जिसमे 7 छक्के , 1 चौका, जड़े उन्होंने यह रन महज 24 गेंद खेलकर बनाये इसके अलावा उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट झटके। जिसके बदौलत निर्वाण स्पोर्ट्स कल्ब गुरुग्रं में खेले गए एम.आर.कांगड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल खेल में एसीसी एकादस को चार विकेट से हराया और मयंक रावत को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। 

"निति आयोग" भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किस लैब की स्थापना की गई हैप्पी होम विधालय के 47वे स्थापना दिवस के अवसर पर ?

अटल टिंकरिंग - इस लैब की स्थापना होने से विधालय एवं क्षेत्र के अन्य विधार्थी विज्ञान की आधुनिकतम तकनीक का उपयोग करते हुए वैज्ञानिक शोध की ओर अग्रसर हो सकेंगे। 

 भारत में अपनी तरह का कौनसा टूथपेस्ट लॉंच किया है कोलगेट - पामोलिव ने?

प्रथम रिसाइक्लेबल - कोलगेट - पामोलिव ने भारत में अपनी तरह का प्रथम रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट लॉंच किया है। 


कितने लोगो को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेंगे उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में ?

20 लाख - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 20 लाख महिलाओं का राज्य में उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ करेंगे। 


किस शहर में मेरा वतन मेरा चमन मुशायरा आयोजित होगा ?

दिल्ली - केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा की भारत की आजादी के 75 सालों के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 28 अगस्त को मेरा वतन मेरा चमन मुशायरा आयोजित किया जायगा। 

भारत के कितने टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे यूएस ओपन क्वालिफाइंग में ?

चार - अमेरिका में यूएसटीए बिली जिन किंग नॅशनल टेनिस सेंटर में शुरू होने वाले यूएस ओपन के एकल 64वे क्वालिफाइंग राउंड में एक महिला खिलाड़ी सहित चार भारतीय टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे। 


वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021 जारी 

अमेरिका को पछाड़ कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे आकर्षक मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है। रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है की वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021 में चीन पहले स्थान पर कायम है। 

यह सूचकांक यूरोप, द अमेरिकाज तथा एशिया प्रशांत के 47 देशों में से वैश्विक विनिर्माण के लिए आकर्षक या लाभ वाले गंतव्यों का आकलन करता है। 

  • प्रथम स्थान  - चीन 
  • दूसरा स्थान - भारत 
  • तीसरा स्थान - अमेरिका 
  • चौथा स्थान - कनाडा 
  • पांचवा स्थान - चेक गणराज्य 
  • छठा स्थान - इंडोनेशिया 
  • सातवां स्थान - लिथुआनिया 
  • आठवां स्थान - थाईलैंड 
  • नौवां स्थान - मलेशिया 
  • दसवां स्थान - पोलैंड 
कैथी होचुल बानी न्यूयॉर्क की प्रथम महिला गवर्नर 

कैथी होचुल न्यूयॉर्क की प्रथम महिला गवर्नर बन गई  है। न्यूयॉर्क स्टेट कैपिटल में आयोजित समारोह में उन्होंने गवर्नर के पद की शपथ ली। इस अवसर पर न्यूयॉर्क की चीफ जज डी फिओरे मौजूद रही। 




हमारे साथ जुड़े रहे ऐसी ही तजा जानकारी के लिए :-  www.yoo-neeknews.blogspot.com



















Post a Comment

0 Comments