किस पावर स्टेशन ने एक महीने में सबसे अधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर: नापथा झाकरी हाइड्रो पावर स्टेशन - सतलुज जल बिद्युत निगम के नापथा झकरी हाइड्रो पावर स्टेशन ने हल ही में 1216.56 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करके 212.10 मिलियन यूनिट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन ने भी जुलाई महीने में 334.90 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करके रिकॉर्ड बनाया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किस राज्य के शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय को ड्रोन के उपयोग की अनुमति दे दी है ?
उत्तर: हरियाणा - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय को 1 साल के लिए ड्रोन के उपयोग की अनुमति दे दी है। इस अनुमति के बाद ड्रोन के उपयोग से अमृत शहरों के विकास और हिसार, पंचकुला, अंबाला के शहरी इलाकों में सम्पत्ति क्र के सर्वेक्षण के लिए डेटा अधिग्रहण, मैपिंग और वेब-आधारित जीआईएस प्लेटफॉर्म के कार्य किये जायेंगे।
आरएमआई भारत और किस आयोग ने हाल ही में बिद्युत वितरण सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है ?
उत्तर: निति आयोग - आरएमआई इंडिया और NITI आयोग ने मिलकर तैयार की हाल ही में बिद्युत वितरण सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसका शीर्षक टर्निंग अराउंड दी पॉवर कीस्ट्रीब्यूशन सेक्टर है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अधिकतर बिजली वितरण कंपनियां प्रति साल घाटे है। वित्त वर्ष 2021 में उन्हें कुल 90,000 करोड़ रूपये की घाटा होने का अनुमान है।
भारत की कौनसा शहर कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर बन गया है?
उत्तर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर बन गया है। साथ ही भुवनेश्वर में लगभग एक लाख प्रवासी कामगारों को covid वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी है। भुवनेश्वर में टिका लगाने वालों में 18 साल और उससे अधिक आयु के लगभग 9 लाख लोग शामिल है।
हल ही में किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बेरोजगार के कारण आत्महत्या के मामलों में 24% की बढ़ोतरी हुई है ?
उत्तर: राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो - राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के द्वारा हल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 से 2019 तक बेरोजगारी के कारण आत्महत्या के मामलों में 24% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि साल 2019 में बेरोजगारी की वजह से 2,298 था। बेरोजगारी की वजह से कर्नाटक राज्य में 2019 में सबसे अधिक 553 लोगो ने आत्महत्या की है।
आइएमएफ ने गरीब देशो को कोविड से निपटने के लिए कितने अरब डॉलर की सहायता राशि की मंजूरी दे दी है ?
उत्तर: 650 अरब डॉलर - अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) सदस्य राष्ट्रों ने गरीब देशों को कोविड से निपटने के लिए 650 अरब डॉलर की सहायता राशि की मंजूरी दे दी है। यह वैश्विक आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देने में मदद करेगा। आइएमएफ ने सभी 190 सदस्यों को उनके कोटे के अनुपात में रिजर्व आवंटित किए जाते है।
किसने सामान्य बिमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक पारित कर दिया है ?
उत्तर : लोकसभा लोकसभा ने हल ही में ध्वनि मत से राज्य के स्वामित्व वाली सामान्य बिमा कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम करने और आवश्यक संसाधन उतपन्न करने की अनुमति देने वाले सामान्य बिमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक पारित कर दिया है। जो की सार्वजनिक क्षेत्र के सामान्य बीमाकर्ताओं को नए उत्पादों को डिजाइन करने में भी मदद करेगा।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने हाल में कौन सा आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण प्रकाशित किया है ?
उत्तर: 8वॉ - राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने हाल ही में 8वॉ आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण प्रकाशित किया। जिसके अनुसार, जुलाई-सितम्बर 2020 की अवधि में भारत में बेरोजगार दर बढ़कर 13.3% हो गई है। जबकि अप्रेल-जून 2020 में बेरोजगार दर 209% थी। NSO ने साल 2017 में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण शुरू किया गया था।
हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक , अंबानी परिवार विश्व को कौन सी सबसे आमिर परिवार है ?
उत्तर: पांचवी - हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक , अंबानी और उनकी कंपनी एक मिनट में 1.1 करोड़ रूपए कमाती है , वर्तमान में अंबानी परिवार के पास 77.3 अरब डॉलर यानी 5.74 लाख करोड़ रुपए की सम्पति है जिसके साथ ही अंबानी परिवार विश्व की सबसे आमिर फैमिली है। जबकि वालमार्ट के को-फाउंडर वाल्टन की फैमिली 244 अरब डॉलर के साथ पहले स्थान पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डिजिटल भुगतान समाधान को बढ़ावा देने के लिए कौन सा इलेक्ट्रॉनिक वाउचर लांच किया है ?
उत्तर: e-RUPI - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में डिजिटल भुगतान समाधान को बढ़ावा देने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक वाउचर "e-RUPI" लांच किया है। इस e-RUPI का उपयोग केवल सरकार द्वारा बल्कि किसी भी ऐसे गैर-सरकारी संगठन द्वारा उपयोग किया जा सकता है। यह e-RUPI डिजिटल भुगतान के लिए एक प्रीपेड, कैशलेस और संपर्क रहित साधन है।
3 अगस्त का कर्रेंट अफेयर्स यहाँ पढ़े
हर रोज की कर्रेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे और बेल आइकॉन को दबा दे ताकि अपडेट खबर आप तक पहुंच सके
my website:- www.yoo-neeknews.blogspot.com
0 Comments