ADD

India tour of England : भारत और इंग्लैंड के बिच चल रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच का आज तीसरा दिन




भारत और इंग्लैंड के बिच चल रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच का आज तीसरा दिन, भारतीय टीम तीसरे दिन बैटिंग करने आये जिसमे राहुल  दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक 57 रन बना कर खेल रहे थे और पंत (7) . तीसरा दिन बैटिंग करने आये दोनों बॅट्समन कुछ देर तक अच्छे बैटिंग किये कुछ देर बाद पंत रॉबिंसन के बॉल पर Bairstow को कैच देकर चले गए। पंत टीम  के लिए महज 25 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की और से राहुल और रविंद्र जडेजा दोनों ने हॉफ सेंचुरी ठोके। जिसमे राहुल(84) भारत को ओर से सर्वाधिक रन बनाये और जडेजा 56 . बाकि बल्लेबाज ज्यदा कुछ नहीं कर सके। 

इंग्लैंड की और से सबसे बेहतरीन बोलिंग रॉबिंसन ने किया उन्होंने भारत के 5 विकेट झटके। जिनके साथ एंड्रेसन ने 4 विकेट लिए। जिनके वजह से भारत को अधिक रन का लीड नहीं मिला। पहला इनिंग में भारत 278 रन ही बना कर आल आउट हो गए जिसमे भारत को 95 रन का बढ़त मिली। 

तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है। आज का खेल खत्म हो गया है और इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 25 रन बना लिए हैं। अब भी इंग्लैंड भारत से 70 रन पीछे है।

Post a Comment

0 Comments