ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी दोनों टीमों ने टोक्यो ओलंपिक्स के परुष हॉकी के क्वार्टरफईनल मुकाबले जीतकर सेमीफइनल में जगह बना लिए है ।ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी दोनों टीमें एक दूसरे से सेमीफइनल में भेड़ेंगे । पूल-बी की उपविजेता जर्मनी ने रियो ओलिंपिक 2016 की गोल्ड मेडल विजेता अर्जेंटीना को 3-1 हराकर लगातार पांचवी बार सेमीफइनल में जगह बनाई । ऑस्ट्रेलिया के लिए लुकास विंडफेडर ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो और टीम हतर्जब्रूच ने एक गोल किया। जिनके सहायता से ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफइनल में जगह बनाई।
जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन अगस्त को सेमीफइनल मैच खेला जायेगा, बचे हुए दो क्वार्टर फाइनल मैच बेल्जियम खेलेगा स्पेन से और भारत का मुकाबला होगा ब्रिटेन से ।
ऑस्ट्रेलिया को निदरलैंड ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में कड़ी चुनौती दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम विकहैम ने पहला गोल दागा। नीदरलैंड ने अनेक जोरदार हमले किये पर ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर एंड्रू चार्टर ने बचा लिया। नीदरलैंड के तरफ से बराबरी का गोल तीसरे क्वार्टर में मिंक वान डेर विरडेन ने पेनल्टी कॉर्नर पर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रांड और विकहैम ने एक बार फिर शानदार मूव को गोल में बदला।
हुटर से 10 मिनट पहले निदरलैंड टीम के जेरोन हटर्जबर्गर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल में बदलकर मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींचा।
शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया गोलकीपर चार्टर ने हटर्जबर्गर, रोबर्ट कैंपरमैंन और जोनास डि जिउस की पेनल्टी बचाई, जबकि ब्लैक गोवर्स और फ्लिन ओज़ीलवि ने गोल दागे। नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलया को भारत में हुए 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल में शूटआउट में हराया था।
0 Comments