ADD

आईपीएल 2021 : आईपीएल के सभी टीमों को आज देनी है अपनी खिलाडियों की पूरी सूचि , BCCI ने मांगा -



आईपीएल तजा खबर : आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितम्बर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी टीमें तैयारी शुरू कर दी है। सभी टीमों का UAE पहुंचना शुरू हो गया। 

इस बीच BCCI ने साफ कर दिया है ही सभी आईपीएल टीमें अपने खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट 20 अगस्त यानि आज सौप दे , परन्तु अभी तक सभी विदेशी खिलाड़ियों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है , ऐसे में टीमों के सामने बहुत बड़ा समस्या खड़ी हो गई है की ऐसे में वे कैसे पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट आज की तारीख में दे पाएंगी। 
इस बीच एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट्स को बताया है की हमें 20 अगस्त तक टीम जमा करना है। लेकिन उन्होंने बताया की हम पुष्टि नहीं कर सकते की सभी विदेशी खिलाड़ी उपस्थित होंगे या नहीं। उन्होंने बताया की हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों  से बातचीत कर रहे है। अच्छी बात यह है की मेंस टी-20 विश्व कप UAE में ही खेला जाएगा और जिससे हमे विश्वास है की सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने ने कहा हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों के आखरी कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे है।
आईपीएल टूर्नामेंट के UAE चरण के लिए अपने खिलाड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए BCCI ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का साथ बातचीत कर रहा था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों बोर्डों ने हरी झंडी दे दी है , दोनों बोर्डो ने अंतिम फैसला अपने खिलाड़ियों के उपर छोड़ दिया है। 

इसकी जानकारी बोर्ड ने फ्रेंचाइजी को एक सप्ताह पहले ही दे दी थी। इस देरी के कारण फ्रेंचाइजी व्यक्तिगत विदेशी खिलाड़ियों से कन्फर्मेशन की इंतजार कर रही है। एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा , आधिकारिक तौर पर जवाब देने में BCCI की देरी ने आखरी समय की परेशानी में एक भूमिका निभाई है। फ्रेंचाइजी ने कहा हम न्यूज़ में खिलाड़ियों की उपस्तिथि के बारे में सुनते रहे लेकिन BCCI ने ऑफिसियल तौर पर अगस्त में ही इसकी कन्फर्मेशन की। फ्रेंचाइजी ने कहा इसलिए हमारे लिए 20 अगस्त की समय सीमा थोड़ी जल्दी है। लेकिन अगर यह आदेश है, तो हम इसका पालन करेंगे। 


T20 वर्ल्ड कप मैचो की शेड्यूल देखे 

हमारे साथ जुड़े रहे आईपीएल की खबर जानने के लिए:- www.yoo-neeknews.blogspot.com


Post a Comment

0 Comments