ADD

नाखूनों को साफ और चमकदार बनाने का घरेलु मन्त्र -

 

नाखूनों के लिए घरेलु उपाय - अगर आप अपने नाखूनों को सुन्दर और चमकदार बनाना चाहते है तो ये घरेलु तरीका अपनाएं। 



जिस प्रकार हमलोग अपने स्किन और बालों का ख्याल रखते है ठीक उसी प्रकार हमे हमारे नाखूनों का भी ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि नाखूनों की खूबसूरती हमारी सुंदरता को निखरता है। हमे अपने नाखूनों को स्वक्ष और साफ रखनी चाहिए ये भी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। आइये जानते है नाखूनों को सुन्दर बनाये रखने के बारे में। 



हर किसी का नाखून अलग-अलग होता है जैसे किसी का नाखून लम्बा तो किसी का छोटा पतला  होता है। नाखूनों की खूबसूरती पर बुरा असर आपके द्वारा इस्तेमाल किया गया नैल पोलीस के कारन होता है। आप अपने नाख़ून पर तरह-तरह के नाख़ून पोलीस लगते है जो आपके नाखूनों की खूबसूरती को मिटा देता है। जिसके कारन आपका नाख़ून पीला या बेजान से दिखने लगते है। नाखूनों की खूबसूरती बरकार रखने के लिए आप जितना हो सके केमिकल युक्त नैल पोलीस का स्तेमाल कम करे। आप इसको फिर से खूबसूरत और चमकदार बना सकते है कुछ घरेलु नुक्से का स्तेमाल करके। 

अगर आप अपने नाख़ून को सुन्दर और मजबूत बनाना चाहते है तो कुछ घरेलु तरीका अपनाने होंगे। जिससे आपका नाख़ून सुन्दर और चमकदार दिखने लगेगा। 

नाख़ून की सुंदरता के लिए - अगर आप अपने नाखूनों की सुंदरता बढ़ाना चाहते है तो आप निम्बू और बैंकिंग सोडा  इस्तेमाल करे। निम्बू के रश और बैंकिंग सोडा को मिलाकर इसका इस्तेमाल सफाई (क्लींजिंग) की तरह करे। सबसे पहले आप एक कटोरा ले-ले जिसमे आधा कटोरा निम्बू का रश और 2 चम्मच बैंकिंग सोडा दोनों को अच्छी तरह मिला ले उसके बाद उसे अपने नाखूनों में लगाए और 10 मिनट बाद किसी ब्रश की मदद से स्क्रब करे फिर हलके गुनगुने पानी से नाखुनो को धो ले। आप देखेंगे आपका नाख़ून बहुत चमकदार और सुन्दर दिखने लगा है। आप अपने नाख़ून में फिर से नाख़ून पोलीस लगा सकते है। 

निम्बू के छिलके का इस्तेमाल करके भी आप अपने नाख़ून को साफ व सुन्दर बना सकते है। यह बहुत ही आसान है इसके लिए आपको निम्बू के छिलके को अपने नाखूनों पर हलके हाथो से रगड़ना पड़ेगा। आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में तीन से चार बार कर सकते है। कुछ दिनों में आप देखेंगे आपका नाख़ून एकदम से सफेद और चमकदार दिखने लगे है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल - आप चाहे तो अपने नाखूनों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है। टूथपेस्ट नाखूनों के लिए इसलिए सहायक है क्योकि टूथपेस्ट में बैंकिंग सोडा और पेराऑक्साइड होता है जो नाखूनों को स्वक्ष और स्ट्रांग बनाने में लाभदायक होता है। टूथपेस्ट को अपने नाखूनों पर 10 मिनट लगाकर चोर दे और कुछ देर बाद नाखूनों को आराम-आराम से साफ करे फिर अपने नाखूनों को हलके गरम पानी से धो ले। आप देखेंगे आपका नाखून फिर से सुन्दर और चमकदार दिखाई दे रहा है। 



 ये भी पढ़े 

वजन कम करने का तरीका

हमारे साथ जुड़े रहे:- www.yoo-neeknews.blogspot.com











Post a Comment

0 Comments